अमेरिका और चीन में चल रहे ट्रेड वार की वजह से सराफा बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार को 140 रुपये फिसलने के बावजूद सोने के भाव 38 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही रहे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। एक दिन पहले अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के बाद सोने के भाव शुक्रवार को 140 रुपये फिसल गए। इसके बावजूद सोने के भाव 38 हजार के पार 38,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं की मांग में कमी होने से सोने के भाव फिसल गए। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव में बढ़त देखी गई और इसके भाव 1,500 डाॅलर प्रति औंस से ऊपर बने रहे। औद्योगिक ईकाइयों की मांग में गिरावट आने की वजह से चांदी के भाव भी 290 रुपये लुढ़ककर 44,010 रुपये प्रति किलो रह गए।निवेशकों का रुख सोने से शेयर बाजार की ओर


कारोबारियों का कहना था कि लोकल ज्वेलर्स की मांग में कमी आने के कारण हाजिर बाजार में सोने के भाव फिसल गए। ग्लोबल बाजार में पाॅजिटिव ट्रेंड की वजह से भाव ज्यादा नहीं गिरे। इधर शेयर बाजारों की बढ़त ने निवेशकों को साराफा से जोखिम भरे स्टाॅक मार्केट की रुख कर दिया। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 254.55 अंक उछल कर 37,581.91 अंक पर और एनएसई निफ्टी 77.20 अंक चढ़कर 11,109.65 अंक पर बंद हुआ।ट्रेड वार से ग्लोबल मार्केट में सोने की चमक बढ़ी

ग्लोबल आर्थिक मंदी की आशंका और अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के चक्कर में सोना निवेशकों के लिए सुरक्षित बन गया, जिससे इसके भाव में तेजी देखने को मिल रही है। न्यूयाॅर्क अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1,500 डाॅलर प्रति औंस के ऊपर बने रहे। चांदी के भाव भी बढ़त के साथ 17.12 प्रति औंस पर बने रहे।पिछले दो दिन में सोने के भाव 1,663 रुपये उछलेआल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, 140 रुपये फिसल कर राजधानी नई दिल्ली में 99.9 प्रतिशत टंच सोने की कीमत 38,330 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 प्रतिशत टंच 38,160 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं गिन्नी के भाव 28,500 प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। बृहस्पतिवार को सोने के भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे। पिछले दो दिनों में सोने के भाव 1,663 रुपयेे प्रति 10 ग्राम तक उछल गए। वहीं चांदी के भाव 290 रुपये लुढ़क कर 44,010 रुपये प्रति किलो रह गए। साप्ताहिक आपूर्ति पर आधारित चांदी के रेट 665 रुपये फिसल कर 43,065 रुपये प्रति किलो रह गए। चांदी के सिक्कों की अच्छी मांग के कारण प्रति सैकड़ा खरीद 88,000 रुपये में और बिक्री 89,000 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh