घरेलू बाजार में धनतेरस की पावन खरीदारी से पहले सोना 662 रुपये और चांदी 1431 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ता हो गया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 662 रुपये फिसल कर 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने के रेट 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।62,217 रुपये प्रति किलोग्राम रहे चांदी की कीमतचांदी के रेट भी 1,431 रुपये लुढ़क कर 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 63,648 रुपये प्रति किलोग्राम थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियरम कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि धनतेरस की खरीदारी से पहले भारत में सोने के भाव में सुधार देखने को मिला है।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,886 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव उछल कर 1,886 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए जबकि चांदी के रेट 24.31 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे। पटेल ने कहा कि वैक्सीन की उम्मीद से सोने में खूब बिक्री हुई। हालांकि आज यूरोप में लाॅकडाउन और केंद्रीय बैंकों द्वारा अर्थव्यवस्था की गति धीमी रहने संबंधी बयान से सोने के भाव में तेजी देखने को मिली।

Posted By: Satyendra Kumar Singh