अंतरराष्ट्रीय तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी के भाव में रिकाॅर्ड उछाल देखने को मिला। बुधवार को राजधानी में सोने के भाव 647 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गए वहीं चांदी के भाव में 1611 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को कारोबार के दौरान 647 रुपये उछल कर 50 हजार के करीब 49,908 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, घरेलू सराफा बाजार में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के कारण देखने को मिल रही है। एक दिन पहले मंगलवार को सोने के भाव 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। चांदी भी 1,611 रुपये उछल कर 51,870 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,788 डाॅलर प्रति औंस
एक दिन पहले मंगलवार को चांदी के भाव 50,259 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में तेजी की वजह से दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव में 647 रुपये का तगड़ा उछाल देखने को मिला। वैश्विक बाजार में तेजी के साथ सोने के भाव 1,788 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के भाव 18.34 डाॅलर प्रति औंस रहे। कोराना वायरस संकट में सुरक्षित निवेश की वजह से सोने में खरीद जारी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh