Gold price Today: मंगलवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों ही धातुओं के भाव जोरदार ढंग से उछले।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold price Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मंगलवार को सोने की कीमतों में अच्‍छा उछाल देखने को मिला। अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर सकारात्मक माहौल के कारण सोना 816 रुपये की तेजी के साथ 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बता दें कि सोने का भाव पिछले कारोबारी दिन में 48,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 816 रुपये की तेजी आई तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की बढ़ी कीमतों के मुताबिक ही उछली थी।

चांदी 3 हजार रुपए से ज्‍यादा बढ़ी

मंगलवार को दिल्‍ली में भारी मांग के चलते चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी आई। इसका नतीजा यह हुआ कि पिछले कारोबारी दिन पर जहां चांदी का भाव 61,298 रुपये प्रति किलोग्राम था, वहीं आज चांदी की कीमत भी 3,063 रुपये बढ़कर 64,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold price Today: बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना ग्रीन जोन में था। कारोबार में सोना 1,864 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 24.52 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कोट की गई।

Posted By: Chandramohan Mishra