फिल्‍म में लॉजिक है या नहीं ये बहस का विषय हो सकता है पर कामयाबी का मैजिक है ये बात तय हो गई है। हम बात कर रहे हैं फिल्‍म गोलमान अगेन की जो गोलमाल सीरिज की चौथी फिल्‍म है। गोलमाल अगेन शुक्रवार 20 अक्‍टूबर को रिलीज हुई और आते ही छा गई। फिल्‍म को पहले दिन जबरदस्‍त ओपनिंग मिली और ट्रेड पंडितों की माने तो इसके आगे भी बॉक्‍स ऑफिस पर कब्‍जा जमाये रखने की उम्‍मीद है।

 

 

दमदार ओपनिंग 

फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो शुक्रवार 20 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन को बेहतरीन ओपनिंग मिली है। फिल्म में पहले ही दिन 30 करोड़ का अनुमानित बिजनेस किया है जो बिना शक शानदार है। छूट्टी का दिन होने के कारण सिनेमाधरों में 70 से 75 परसेंट की भीड़ देखी गई। बेशक कई क्रिटिक्स फिल्म को बेसिर पैर की कहा पर अजय देवगन स्टारर इस मूवी में सालों बाद उनका साथ देने आई तब्बू और बाकी कलाकार लोगों को खुल कर हंसने का मौका दे रहे हैं। यही इस फिल्म की कामयाबी की वजह बताई जा रही है। 

Movie review Golmaal Again: न लॉजिक, न मैजिक ये फ़िल्म है ट्रैजिक

 

#GolmaalAgain is set to touch ₹ 30 Cr Day 1 - Nett in #India.. A humongous number indeed..

— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 21, 2017जारी रहेगा कमाई का सिलसिला

लंबे वीकएंड का पूरा फायदा गोलमाल अगेन को मिल सकता है। फिल्म आने वाले दिनों में 20 से 25 करोड़ प्रतिदिन का बिजनेस मिल सकता है। इसका मतलब है की नए सप्ताह के पहले फिल्म 75 करोड़ तक की कमाई कर लेगी और जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जायेगी। जिसका मतलब है रोहित शेट्टी का 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बरकरार रहेगा। 


#OneWordReview...#GolmaalAgain: SUPERHIT.
Rating:- ⭐️⭐️⭐️⭐️
Offers zabardast entertainment!

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2017

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth