कोरोना वायरस के लिए लगे लॉकडाउन के बीच शनिवार को लाॅकडाउन प्रभाव का आकलन व नाॅन-हॉटस्पॉट एरिया में आंशिक आर्थिक गतिविधियों की बहाली की समीक्षा को लेकर रक्षामंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई। इस मीटिंग में पीयूष गोयल प्रकाश जावड़ेकर व स्मृति ईरानी समेत तमाम मंत्री माैजूद रहे।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के चलते बढ़े लाॅकडाउन के बीच आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने व देश के हालातों का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार सक्रिय है। इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जीओएम (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर) की बैठक की अध्यक्षता की। इसमें लाॅकडाउन के प्रभाव का आकलन करने और नाॅन-हॉटस्पॉट एरिया में आंशिक आर्थिक गतिविधि की अनुमति देने जैसे विषयों पर बातचीत हुई। मीटिंग के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा हमने लोगों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने के तरीकों और लोगों को राहत प्रदान करने में मंत्रालयों की भूमिका को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा मीटिंग में सीमित गतिविधियों और आरबीआई द्वारा घोषित उपायों की अनुमति देने के दिशा-निर्देशों की सराहना की गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो लाॅकडाउन के बीच 20 अप्रैल से शुरू होने वाले औद्योगिक क्षेत्रों में खास निगरानी किए जाने को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई। 25 मार्च से लाॅकडाउन के बाद जीओएम की यह पांचवीं बैठक है।

Interacted with the GoM on the COVID-19 situation. We discussed ways to mitigate the hardships faced by the people and the role ministries can play in providing relief to people.
The guidelines to allow limited activities and the measures announced by RBI were also appreciated. pic.twitter.com/xUGfaSmV8L

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 18, 2020मीटिंग में शामिल रहे ये मंत्री

यह मीटिंग रक्षा मंत्री के आवास पर हुई। इसमें केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, रेलवे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, पर्यावरण और सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी आदि माैजूद थे। इसके अलावा पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), हरदीप पुरी, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, गृह मामलों के लिए MoS किशन रेड्डी और श्रम मंत्री संतोष गंगवार मौजूद थे। ।

Posted By: Shweta Mishra