गोंडा में एक व्यापारी के 6 साल के बच्चे के अपरहण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। यूपी पुलिस ने चार करोड़ रुपये फिरौती मांग रहे किडनैपर्स को एनकाउंट में धर दबोचा। साथ ही बच्चे को भी बचा लिया गया।


लखनऊ (पीटीआई)। गोंडा में एक व्यापारी के पोते के किडनैपर्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, 'शनिवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मुठभेड़ के बाद कथित रूप से उसका अपहरण करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कथित तौर पर स्वास्थ्य विभाग के पहचान पत्र ले जाने वाले कुछ लोग कर्नलगंज के एक इलाके में शुक्रवार दोपहर मास्क बांटने के बहाने आए थे। गुटखा व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता का पोता कुछ दूरी पर खड़ा था, जब संदिग्धों ने उसे हैंड सेनेटाइजर देने के लिए संपर्क किया। बच्चा जैसे ही उनके पास पहुंचा, बदमाशों ने उसे गांड़ी के अंदर खींच लिया और फरार हो गए।

चार करोड़ रुपये मांगी थी फिरौती
बच्चे की किडनैपिंग के बाद परिवार में दहशत का माहौल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा बाद में, एक महिला ने परिवारी जन को फोन कर 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इतनी बड़ी रकम सुनकर पहले तो सब परेशान हो गए। मगर व्यापारी के परिवार वालों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। फिर पुलिस की मुस्तैदी से किडनैपर्स को पकड़ लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए पांच किडनैपर


अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, 'एक संयुक्त अभियान में, विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस ने बच्चे को बचाया और मुठभेड़ के बाद पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया।' अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई कार और तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं, अवस्थी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दो अपहरणकर्ताओं को भी चोटें आई थीं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सूरज पांडे, छोटे पांडे, राज पांडे, उमेश यादव और दीपू कश्यप के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम के लिए 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari