-पोड़ाहाट में ख्रीस्तों ने मनाया गुड फ्राइडे

-प्रभु यीशु मसीह के बलिदान पर आधारित झांकी निकाली गई

CHAKRADHARPUR: शुक्रवार को पूरे पोड़ाहाट अनुमंडल में परमेश्वर के पुत्र प्रभु ईसा मसीह के बलिदान को नमन किया गया। गुड फ्राईडे के अवसर पर इसाईयों ने संबंधित गिरिजाघरों में सामूहिक प्रार्थना की। शहर के चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-7भ्ई के किनारे स्थित ख्रीस्त राजा गिरजाघर में दोपहर तीन बजे प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान पर आधारित झांकी निकाली गई। मानवता के कल्याण के लिए क्रूस के रास्ते के विभिन्न पड़ावों को प्रदर्शित किया गया। बताया गया कि प्राणी मात्र के लिए यीशु ने अपने प्राणों की आहूति दी। इस दौरान परमेश्वर पुत्र के दंड भोगने पर मनन-चिंतन किया गया और क्रूस के हर पड़ाव पर सामूहिक प्रार्थना की गई। पोड़ाहाट अनुमंडल के मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव, गुदड़ी व आनंदपुर क्षेत्र में भी गुड फ्राइडे मनाया गया।

बलिदान का स्मरण्ा किया गया

क्रूस के हर पड़ाव पर परमेश्वर के परम पुत्र प्रभु यीशु मसीह के त्याग व बलिदान का स्मरण किया गया। बताया गया कि उसने मानव कल्याण को अपने प्राणों की आहूति दी। अथाह पीड़ा सह पवित्र क्रूस पर चढ़कर दुनिया को बचाया और मृत्यु, पाप व शैतानी शक्तियों पर विजय पाई। जब तक दुनिया में निस्वार्थ भाव, त्याग, सेवा और कुर्बानी की भावना है, यीशु कभी नहीं मरेंगे। संसार के अंत तक जीवित रहेंगे। इस दौरान फादर रिचर्ड मिरांडा, फादर वर्नन डिसूजा, सिस्टर माइकेल, सिस्टर स्तेला समेत काफी तादाद में ख्रीस्त के अनुयायी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive