-कैंट रोडवेज से इलाहाबाद के बीच चलेंगी हर पांच मिनट पर बसेज, सावन भर यात्रियों को मिलेगा बेहतर सुविधा

-कैंट रोडवेज कैंपस के वर्कशॉप में महीनों से खड़ी बसेज की रिपेयरिंग भी होनी शुरू हो गई है

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सावन में रोडवेज यात्रियों को बस कमी को लेकर अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। सावन भर कांवरियों के साथ-साथ रोडवेज यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होने पाये इसके लिए रोडवेज ने स्पेशल अरेंजमेंट किया है। काशी से इलाहाबाद के बीच में रोडवेज की डेढ़ सौ बसेज चलेंगी। कैंट रोडवेज बस स्टेशन से हर पांच मिनट के अंतराल पर इलाहाबाद के लिए बसेज प्रस्थान करेगी। यदि यात्रियों व कांवरियों के सापेक्ष बसेज कम पड़ेंगी तो और भी बसेज चलाई जाएंगी।

बदले जा रहे हैं बसेज के टायर्स

कैंट रोडवेज कैंपस के वर्कशॉप में महीनों से खड़ी बसेज की रिपेयरिंग भी होनी शुरू हो गई है। चेयर, विंडो मिरर सहित बसेज के डैमेज टायर्स भी बदले जा रहे हैं। रोडवेज प्रबंधन की माने तो बसों को दुरूस्त कराया जा रहा है। ताकि कांवरियों और यात्रियों को सफर में कोई असुविधा नहीं होने पाये।

सावन भर बनारस टू इलाहाबाद के बीच डेढ़ सौ बसेज चलाई जाएंगी। आवश्यकता पड़ने पर और भी बसेज का इंतजाम किया जाएगा।

आरसी दुबे

एआरएम रूरल

रोडवेज, कैंट

Posted By: Inextlive