रिजर्वेशन कराकर रेल यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को बहुत बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। खबरों की मानें तो रिजर्वेशन कराने के बाद अगर किसी पैंसेजर की टिकट कंफर्म नहीं होती है तो पैंसेजर को उसी टिकट पर वैकल्‍पिक ट्रेन में बैठाने की सुविधा दी जाएगी।

बैकअप ट्रेन चलाने की योजना
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, अगर कोई यात्री ट्रेन से सफर कर रहा है और आखिरी समय तक टिकट कंफर्म नहीं हो पाती है या वेटिंग लिस्ट मे रह जाती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। दरअसल जिन रेल पैसेंजर्स की वेटिंग लिस्ट टिकट कंफर्म नहीं होगी तो उनके लिए बैकअप ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। यानी कि पैंसेजर्स ने जिस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन कराया है और उसमे जगह नहीं मिलती, तो यात्री को समान रूट पर चलने वाली अन्य किसी वैकल्िपक ट्रेन पर सीट मुहैया कराई जाएगी।

टिकट भी होगा मान्य

रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार सक्सेना के मुताबिक, वेटिंग लिस्ट वाले पैंसेजरों अभी तक जिस समस्या का सामना करना पड़ता था, उसे दूर किए जाने का प्रयास हो रहा है। इसके चलते वेटिंग टिकट लेने वाले पैंसेजर्स को कंफर्म बर्थ न मिलने की स्िथति में ऑप्शनल ट्रेन में यात्रा की सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है, जो अभी शुरुआती चरण में है। इसके साथ ही वैकल्पिक ट्रेन पर सफर करने के दौरान पैंसेजर का वेटिंग टिकट ही मान्य होगा।
वेटिंग लिस्ट हो जाती है लंबी
अनिल कुमार आगे बताते हैं कि, ट्रेन में सफर करना थोड़ा अलग है क्योंकि हर रूट पर ट्रेनें हमेशा फुल रहती हैं। जिसके चलते वेटिंग लिस्ट भी काफी लंबी हो जाती है। ऐसे में अगर उसी ट्रेन के पीछे एक वैकल्िपक ट्रेन चलाई जाए तो पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। यह यकीनन रेलवे और पैसेंजर्स दोनों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि रोजाना लाखों वेटिंग टिकट कैंसिल होने की वजह से रेलवे का भी घाटा होता है।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari