prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रेल मालभाड़ा के ग्राहकों को उत्कृष्ट सुविधा देने, माल ढुलाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए एनसीआर हेडक्वार्टर में मंगलवार को मीटिंग आयोजित की गई। अध्यक्षता जीएम एनसीआर राजीव चौधरी ने की। जीएम ने कहा कि मालभाड़ा ग्राहकों को समय पर बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। इससे रेलवे के प्रति लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा। उन्होंने अगले पांच महीने में लोडिंग बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी ली।

बताया गया कि एनसीआर द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में मालभाड़ा लोडिंग में 16.02 प्रतिशत एवं आय में 15.09 प्रतिशत की वृद्धि की गई। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एमएन ओझा ने चालू वित्तीय वर्ष के बचे महीनों में लोडिंग बढ़ाने एवं निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में मालभाड़ा ग्राहकों से अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया। मुख्य परिचालन प्रबंधक रवि वल्लूरी, विजय सिंह, अनु मणि त्रिपाठी, पीके ओझा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive