हॉलीवुड फिल्‍म सीरीज हैरी पॉटर में प्रोफेसर सिविरियस स्‍नेप का दमदार किरदार निभाने वाले ब्रिटिश टीवी और स्‍टेज एक्‍टर एलन रिकमैन की शुक्रवार को 69 साल की उम्र में कैंसर से मृत्‍यु हो गयी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की ओर से श्रद्धांजली देने की जैसे बाढ़ आ गयी। उनके साथ काम करने वाली हैरी पॉटर की टीम ने भी उन्‍हें भाव भीनी श्रद्धांजली दी है।

खलनायक बनना पसंद था रिकमैन को
हैरी पॉटर सीरिज में अपने ग्रे करेक्टर में भी आखीर में सहानुभूति बटोर लेने में कामयाब रहे प्रोफेसर सिविरियस स्नैप बने एलन रिकमैन को खलनायक के रोल निभाना बेहद पसंद था। उन्हें हैरी पॉटर के अलावा कई दूसरी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकायें की जिसमें सबसे पसंदीदा खलनायक की ही थीं। रिकमेन ने 'डाई हार्ड' में हैंस ग्रुबर और 1991 में आयी 'रॉबिन हुड: प्रिंस ऑफ थीव्स' में नॉटिंघम के शेरिफ के रोल प्ले किए थे। 'रॉबिन हुड: प्रिंस ऑफ थीव्स' के लिए उन्हें बाफ्टा अवॉर्ड भी मिला था। 2007 में में वे फेमस हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के साथ 'स्वीनी टोड: द डेमन बार्बर ऑफ फ्लीट स्ट्रीट' में जज टरपिन के चर्चित किरदार में दिखे। इसके साथ ही उन्होंने 1990 में  'ट्रूली मैडली डीपली', 1995 में आयी 'सेंस एंड सेंसिबिलिटी' और 2003 में आयी 'लव एक्चुअली' जैसी फिल्मों में पॉजिटिव रोल भी प्ले किए थे। उनकी हाल की फिल्मों में 'गैंबिट', 'ली डेनियल्स', 'द बटलर' और 'अ लिटिल केओस' शामिल हैं। रिकमेन की लेटेस्ट फिल्म 'आई इन दि स्काई' इस साल अप्रैल में प्रदर्शित होने वाली है जिसमें उनके साथ हेलन मिर्रेन काम कर रही हैं।

हरमाइनी ग्रेंजर बनी एमा ने उन्हें सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि "मैं आज ऐलन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। मैं एक ऐसे खास व्यक्ति व अभिनेता के साथ काम कर एवं समय बिताकर स्वयं को बहुत खुशनसीब मानती हूं। आत्मा को शांति मिले ऐलन। हम आपसे प्यार करते हैं।" रोनाल्ड वीज्ली प्ले करने वाले रूपर्ट ने ट्विटर पर लिखा, "एक बहुत बड़ी प्रतिभा और विनम्र व्यक्ति थे। ऐलन रिकमेन, आप हमेशा याद किए जाएंगे।" हॉलीवुड अभिनेता ह्यूग जैकमैन और अभिनेत्री जूलियन मूर ने भी उनके निधन पर शोध जताया और श्रद्धांजली दी। जैकमैन ने उन्हें एक असाधारण अभिनेता व निर्देशक बताया और जूलियन ने कहा कि उन्हें महान ऐलन रिकमेन की याद आएगी। फिल्म की लेखिका जेके रोलिंग्स ने उनके बारे में कहा कि उनके पास इस तकलीफ को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं और वे दुख की इस घड़ी में एलन की पत्नी और परिवार के साथ हैं।

There are no words to express how shocked and devastated I am to hear of Alan Rickman's death. He was a magnificent actor & a wonderful man.

— J.K. Rowling (@jk_rowling) January 14, 2016#AlanRickman pic.twitter.com/fwMvp0lmiX

— Emma Watson (@EmWatson) January 14, 2016 

inextlive from Hollywood News Desk

 

Posted By: Molly Seth