दुनिया भर के सवालों का जवाब देने वाले सर्च इंजन गूगल के सीईओ से असल जिंदगी में रूबरू होने पर आप आखिर क्‍या जानना चाहेंगे। गुरुवार को नई दिल्‍ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के स्‍टूडेंट्स को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से रूबरू होने का मौका मिला। सेशन जिसे #AskSundar नाम दिया गया था। जानेमाने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले इस सेशन के मॉडरेटर थे। जिन्‍होंने पिचाई के साथ सेल्‍फी लेने का मौका नहीं गंवाया। बहरहाल हम आपको पढ़वाने जा रहे हैं इस सेशन के 10 सबसे मजेदार सवाल और उनके जवाब।

1. हर्षा भोगले: आपने अपना पहला फोन कब खरीदा?
सुंदर पिचाई: स्मार्टफोन
2. हर्षा भोगले: कोई भी।  
सुंदर पिचाईः 1995 में मोटोरोला स्टार टीएसी 1995, पहला स्मार्टफोन 2006 में खरीदा था।

5. हर्षा भोगले: आपका पहला सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट क्या था?
सुंदर पिचाईः कोई शतरंज और उस जैसे खेलों से जुड़ा हुआ।
6. हर्षा भोगले: 12वीं में आपके कितने नंबर आए थे?
सुंदर पिचाईः इतने नहीं कि एसआरसीसी (श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स) में एडमिशन मिल पाता।  

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari