2014 लोकसभा चुनाव में वोटों की काउंटिंग शुरु हो चुकी है और आज शाम 4 से 5 बजे तक पता चल जाएगा की देश में आखिर किसकी सरकार बनेगी. इस चुनाव की काउंटिंग को और स्पेशल से बनाने के लिए गूगल ने भी अपना एक नया डूडल बनाया है.


देश भर में वोटों की काउंटिंग शुरु हो चुकी है और लोगों ने अपने टी.वी के सामने बैठकर नई सरकार बनवाना भी शुरु कर दिया है. ऐसे में गूगूल ने इस काउंटिंग के दिन को और स्पेशल बनाने के लिए अपने गूगल सर्च होम पेज पर एक नया डूडल बनाया है. गूगल के इस डूडल में वोट देने के बाद निशान लगी हुई उंगली है, जो कि क्लिकेबल है.

Posted By: Subhesh Sharma