गूगल ने अपने प्लेस्टोर से 29 ऐप्स डिलीट कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये ऐप्स यूजर्स की जानकारी चुरा रहे थे।

सैनफ्रांसिस्को (आईएएनएस)। गूगल ने अपने प्लेस्टोर से 29 बड़े ऐप्स हटा दिए हैं, जो भारत में गंदे कंटेंट साझा करने के साथ यूजर्स की निजी जानकारी चुरा रहे थे।  डिलीट किये गए ऐप में 'ब्यूटी कैमरा' भी शामिल है। यूएस-बेस्ड साइबर सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से कुछ एंड्रॉइड ऐप को स्मार्टफोन में लाखों बार डाउनलोड किया गया है और सबसे ज्यादा वे ऐप विशेष रूप से भारत में ही डाउनलोड किये गए हैं। खैर, अब उन ऐप्स को गूगल के प्लेस्टोर से हटा दिया गया है। ट्रेंड माइक्रो ने कहा, 'इनमें से किसी एक ऐप को डाउनलोड करने वाले को तुरंत पता नहीं चलेगा कि उसमें कुछ गड़बड़ है लेकिन जब वह ऐप को डिलीट करेंगे तो उन्हें आसानी से उसके मंसूबो के बारे में पता चल जायेगा।'
फुल स्क्रीन ऐड्स दिखाते हैं ये ऐप्स
बता दें कि जब यूजर्स अपने फोन को अनलॉक करते हैं, तो ऐसे ऐप फोन में फुल स्क्रीन ऐड दिखाने लगते हैं। उन ऐड्स में ज्यादातर फेक और गंदे कंटेंट्स होते हैं। इसके अलावा इनमें से कुछ ऐप यूजर्स को सीधे फिशिंग वेबसाइटों पर पहुंचा देते हैं, जहां उपयोगकर्ता से व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पता और फोन नंबर मांगे जाते हैं। ट्रेंड माइक्रो ने यह भी कहा कि हालांकि, यूजर्स अपने स्मार्टफोन में से इन ऐप्स को डिलीट नहीं कर पाते हैं क्योंकि ऐसे ऐप इनस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन की लिस्ट में उन्हें दिखाई नहीं देते हैं।

अब गूगल मैपिंग से गलियों में छिपे बिजली बकाएदारों पर वार

ताज नगरी आगरा में गालिब के नाम दो मोहल्लों की कहानी

Posted By: Mukul Kumar