व्हाॅट्सएप और इंस्टाग्राम पर डार्क थीम मोड के बाद अब गूगल ने भी अपने एप्लीकेशंस में यह सुविधा देनी शुरु कर दी है। गूगल के डाॅक्स शीट और स्लाइड एप्लीकेशन में यूजर्स डार्क मोड का उपयोग कर सकते हैं।


वाशिंगटन डीसी (एएनआई)। गूगल अपने डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स एप के लिए एक नया 'डार्क मोड फीचर्स' ला रहा है और अगले दो सप्ताह के भीतर सभी यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। यूजर्स संबंधित एप की सेटिंग में जाकर डॉक्स, शीट्स या स्लाइड्स पर डार्क थीम को एक्टिव कर सकते हैं। गूगल ने यह भी कहा है कि यदि यूजर्स के डिवाइस में पहले से ही एक डार्क थीम है, तो उन्हें इन एप्स में इसे मैन्युअल रूप से एक्टिव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।गूगल के अन्य एप्स में भी यह सुविधापिछले साल, गूगल ने अपने सभी फर्स्ट पार्टी एप्स में डार्क मोड देने का वादा किया था। इसमें गूगल एप, जीमेल और गूगल कैलेंडर सहित, इस वर्ष में धीरे-धीरे कई ऐप्स में डार्क मोड को जोड़ा है, हालांकि कुछ एप जैसे गूगल मैप्स में iOS पर डार्क मोड नहीं है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari