विश्वकप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में आज गूगल ने अपना डूडल चेंज किया है. 2015 वर्ल्‍ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला आज बांग्लादेश से हो रहा है. इसी क्वार्टर फाइनल के इस रोमांच को देखते हुए गूगल ने अपना डूडल बनाया है. इस डूडल में भारत और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को उनके झंडों के साथ दिखाया गया है. इसके पहले अभी भातर और पाक के बीच हुये मुकाबले में गूगल ने अपना डूडल बनाया था.

डूडल पर बल्लेबाजों के खास रंग
वर्ल्डकप 2015 में लगातार और धमाकेदार 6 मैच जीत चुकी टीम इंडिया का मुकाबला आज मेलबर्न में बांग्लादेश से हो रहा है. भारत बांग्लादेश के इस मुकाबले को लेकर आज पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. जिसमें टीम इंडिया की विजय पताका लहराने का जश्न जहां पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है, वहीं लगातार जीत के जश्न में गूगल भी उत्साहित नजर आ रहा है. आज गूगल भी आज दोनों देशों के झंडों के रंगों में खुद रंग डाला है. यह डूडल देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. अब तक टीम इंडिया के धमाकेदार खेल के का साफ असर दिख रहा है. डूडल पर बल्लेबाजों के खास रंग दिखाई दिए. कोई भी खिलाड़ी जोरदार शाट्स लगाते हुए खुद में तो आत्मविश्वास और सुखद अनुभव महसूस करता ही है, साथ ही खेल देखने वाले को भी रोमांचित कर देता है. 

 

काफी उत्साह दिखायी दे रहा
गूगल के इस डूडल में रोमांच और आत्म विश्वास दिख रहा है. जिसमें एक खिलाड़ी के जबरदस्त शाट्स खेलने का भी दिख रहा है. गूगल का मानना है कि आज के मैच के लेकर काफी उत्साह दिखायी दे रहा है. जिससे यह बनाया गया है.ऐसे में जब सभी क्रिकेट फैन गूगल के डूडल पर देखेंगे तो जाहिर है उनका भी क्रिकेट फीवर दोगुना हो जाएगा.गौरतबल है कि गूगल का यह डूडल बनाने का फंडा काफी पुराना है. अभी इसके पहले गूगल ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में अपना शानदार डूडल बनाया था. 15 फरवरी 2015 को विश्वकप के लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हरा दिया था.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh