अगर कोई कार बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ती नजर आए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल गूगल ने ऐसी ही एक नई कार विकसित की है जो ड्राइवर लेस है. फिलहाल अभी यह टेस्‍टिंग के लिए सड़कों पर दौड़ लगा रही है.


ये आराम का मामला हैड्राइवर लेस कार का सपना अब ज्‍यादा दिन दूर नहीं रहा. दुनिया की लीडिंग सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने ऐसी टेक्‍नोलॉजी डेवलेप कर ली है, जो कार के क्षेत्र में नई कामयाबी बन सकती है. गूगल ने शुक्रवार को कार को लेकर एनाउंसमेंट की. जिसमें कहा गया कि, मार्केट में जल्‍द ही गूगल की सेल्‍फ ड्राइविंग कारों के कई प्रोटोटाइप वर्जन कैलिफोर्निया के माउंटेन व्‍यू में चलते नजर आएंगे. हालांकि इसे अभी टेस्‍टिंग के लिए उतारा गया है. वैसे कार के विकास के लिए यह महत्‍वपूर्ण कदम है. इसके जरिए लोग ड्राइवर लेस कारों में सवारी का आनंद ले सकेंगे.16 लाख किमी का सफर किया पूरा
आपको बताते चलें कि गूगल लंबे अर्से से इस टेक्‍नोलॉजी पर काम कर रही है. कंपनी की यह कोशिश अब रंग लाने लगी है. यह कार टेस्‍टिंग के दौरान करीब 16 लाख किमी का सफर तय कर चुकी है. इसके साथ ही हर हफ्ते 16 हजार किमी और टेस्‍ट ड्राइव हो रही है. फिलहाल गूगल कोई लीडिंग कार कंपनी नहीं है, लेकिन जो इस क्षेत्र में लीड कर रही हैं, वो कंपनियां भी इस टेक्‍नोलॉजी पर जोर दे रही हैं. अनुमान के मुताबिक, 2020 तक ड्राइवरलेस कार सड़कों पर आमतौर से दिखने लगेगी.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari