गूगल ने अपनी वियरेबल डिवाइस 'गूगल ग्लास' के सॉफ्टवेयर में चेंजेस करके स्टॉन्गर गूगल कैलेंडर और मैप्स का इंटिग्रेशन किया है.


एक्सई 11 सॉफ्टवेयर अपडेट से यूजर आराम से 'ओके ग्लास,गूगल'कमांड से अपने घर या वर्कप्लेस से आराम से नेविगेट कर सकता है.मैशेबल के एकार्डिंग यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए गूगल ने कैलेंडर एप को भी इंट्रोड्यूस किया है. ये एप वॉइस सर्च अलाउ करती है जिसकी हेल्प से यूजर अपने पूरे ह्फ्ते की प्लानिंग जान सकता है.ये डिवाइस पर्सनल इंफॉर्मेशन को भी एक्सप्लोर कर सकती है, पर इसके लिए यूजर को डिवाइस को प्राइवेट डाटा का एक्सेस देना पड़ेगा जिसमें कैलेंडर ईवेंट्स के साथ-साथ घर और वर्क लोकेशन जैसे की डीटेल्स का एक्सेस होगा.  रिपोर्ट्स के एकार्डिंग इस सॉफ्टवेयर अपडेट से यूजर गूगल ग्लास को एंड्रोइड फोन से पेयर करके बिना एप को लॉन्च किए नोटिफिकेशंस विंडो से डायरेक्ट स्क्रीनकास्ट कर सकता है.Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav