अभी कुछ दिनों पहले गूगल ने गूगल गॉगल्स ने कैलेंडर और मैप्स इंटिग्रेशन का ऑप्शन देकर अपनी वियरेबल डिवाइस को अपग्रेड किया था वहीं आज फिर न्यूज आ रही है कि अब गूगल ने इन ग्लासेस में म्यूजिक स्ट्रीमिंग का फीचर एड करके इसे फिर अपडेट कर दिया है.


इस फीचर की हेल्प से यूजर गूगल गलास पर म्यूजिक डाउनलोड करके हेडफोन्स से सुन सकते हैं. इन ग्लासेस के साथ कस्टमाइज्ड हेडफोन मिलेंगे जो इन ग्लासेस के साथ कंपैटिबल हैं. वॉइस कमांड से ऑपरेट होने वाले फ्यूचरिस्टिक आईवियर को रीकंफीग्युअर किया गया है ताकि वो वर्डस को सुनकर रिकगनाइज कर सकें.स्काय नयूज के एकार्डिंग, 1,500 डॉलर के इन ग्लासेस से अब यूजर सॉन्ग्स सर्च करने के साथ-साथ वॉइस कमांड से सेव की हुई प्लेलिस्ट से सॉन्ग्स को स्कैन भी कर सकता है.रिपोर्ट्स के एकार्डिंग गूगल प्ले से स्पेशेलाइज्ड गूगल ग्लास इयरबड्स के थ्रू ट्रैक को स्ट्रीम किया जा सकता है. ये आराम से हेडसेट में प्लग हो जाते हैं और ये इंटरचेजेबल कलर्ड कैप्स के साथ मिलेंगे.  
गूगल ग्लास के मार्केटिंग डायरेक्टर एड सैंडर्स का कहना है कि इस नए फीचर की हेल्प से यूजर अपनी फेवरेट ट्यून्स को कभी भी और कहीं भी सुन सकता है. रिपोर्ट्स के एकार्डिंग नए ग्लास इयरबड्स हेडफोन्स का एक्सपेक्टेड प्राइस है 85डॉलर्स. Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav