गूगल एंड्रायड वन का पहला स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च होगा. ये खबर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मालूम हुई है.


दीवाली के समय है लॉन्चिंग की तैयारीकुछ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सुंदर पिचई दिवाली के दौरान इंडिया विजिट पर आने वाले हैं. सुंदर ही एंड्रायड, क्रॉम और ऐप्स के इन-चार्ज हैं. गूगल के रिप्रजेंटेटिव ने कहा कि फर्म इस बारे में ज्यादा इंफॉर्मेशन लीक नहीं कर सकती. जो भी जानकारी दी जानी थी वो पिछले महीने गूगल  I/O डेवलपर कॉन्फेंस के दौरान दे दी गई.पांच बिलियन लोगों तक पहुंचेगा एंड्रायड वन मार्केट
एंड्रायड वन गूगल का सबसे ज्यादा तेजी से उभरता हुआ मार्केट है. गूगल का दावा है कि ये मार्केट दुनिया भर में पांच बिलियन लोगों तक हपुंचेगा. गूगल ने मोटरोला मोबिलिटी लेनेवो को बेच दिया था. इस समय गूगल अपनी यूनिट को ट्रांसफॉर्म करने में लगा हुआ है. मोटरोला ने लॉन्चिंग के पांच महीनों के भीतर एक मिलियन फोन बेचे. वह भी सिर्फ ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट के जरिए. इंडिया की स्मार्टफोन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूम है. यह एशिया-पैसिफिक रीजन का फास्टेस्ट ग्रोइंग मार्केट है. 2014 के फर्स्ट क्वार्टर में इसमें 186 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई.डोमेस्टिक कंपनियों का होगा अहम रोल


एंड्रायन वन फोन घरेलू कंपनियों जैसे माइक्रोमैक्स और स्पाइस के जरिए बेचे जाएंगे. गूगल इन कंपनियों को हार्डवेयर रिफ्रेंस प्वांइंट्स सप्लाई करेगा. इसके साथ ही गूगल इन कंपनियों को नए अपडेट्स भी प्रोवाइड कराएगी. पिचई ने कहा कि इंडिया में एंड्रायन वन का पहला फोन माइक्रोमैक्स क्रिएट करेगी. इस फोन की स्क्रीन 4.5 इंच होगी. इनमें डुअल सिम स्लॉट, एफएम रेडियो और एक्सपैंडेबल मेमोरी होगी. लोकल पार्टनर्स को फोन में पहले से एप्स अनइंस्टॉल करने की इजाजत होगी. गूगल दूसरे एमर्जिंग मार्केट्स जैसे इंडोनेशिया में भी एंड्रायड वन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.एंडवर्टीजमेंट के लिए 100 करोड़!गूगल अपने एंड्रायड वन प्रोजेक्ट की एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी.

Posted By: Shweta Mishra