गूगल ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में गूगल ने एंड्रॉयड के नए वर्जन लांच करने के बारे में संकेत दिया है.


जल्द लांच होगा एंड्रॉयड लॉलीपॉपएंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप जल्द ही लांच हो सकता है. हाल ही में गूगल ने अपने ट्विटर एकाउंट से नेक्सस स्मार्टफोन का स्क्रीन शॉट शेयर किया है. स्क्रीन शॉट में सिस्टम क्लॉक 5.00 पर सेट है. विश्लेषक इस ट्वीट को कंपनी की डेवलपर्स कांफ्रेंस के ठीक पहले एंड्रायड के नए वर्जन की लांच के संकेत के तौर पर देख रहे हैं. गूगल ने इसे लॉलीपॉप कोड नेम दिया गया है.इस संकेत में क्यों है दमगूगल के इस ट्वीट में जो नेक्सस डिवाइस शो की गई है उस डिवाइस की सिस्टम क्लॉक में 5.00 नजर आ रहा है. अगर आप गूगल प्ले स्टोर में दी गई  नेक्सस डिवाइसों को देखेंगे तो उन डिवाइसों की सिस्टम क्लॉक में 4.40 दिखाई देगा. जो एंड्रायड किटकैट का प्रतीक है. फिलहाल प्ले स्टोर पर उपलब्ध डिवाइसें एंड्रॉयड के इसी वर्जन पर चल रही हैं.


पुराना है सिलसिला

गूगल एंड्रॉयड 2.3 की लांच के बाद से ही हर नए एड्रॉयड वर्जन के बारे में इसी तरह संकेत देता आया है. इसीलिए इसे गूगल की तरफ से एंड्रॉयड लॉलीपॉप के आने की सूचना समझा जा रहा है. गूगल एंड्रायड सॉफ्टवेयर में बड़े बदलावों की तैयारी कर रहा है जो आने वाले वर्जन में नजर आ सकते हैं. इतना ही नहीं वह क्रोम और सर्च को भी एंड्रायड के साथ बेहतर तरीके से इंटीग्रेट करेगा. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra