दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल इस समय नए-नए बिजनेस में कदम रख रहा है। सोर्सेज की मानें तो कंपनी अपने कस्‍टमर्स को अब होम सर्विसेज भी उपलब्‍ध कराएगा। इसके लिए गूगल ने थर्ड पार्टी से टाई-अप कर लिया है।


गूगल की होम सर्विसआपके घर में एक अलग पहचान बनाने के उद्देश्य से गूगल नई सर्विस की शुरुआत करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने होमज्वॉय नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत होमज्वॉय कंपनी के तकरीबन 20 मेंबर गूगल टीम में शामिल किए गए हैं। यह पूरी टीम प्रोड्क्ट और इंजीनियरिंग से जुड़ी है। वैसे गूगल ने इस बात की पुष्टि तो कर दी है, कि होमज्वॉय के कुछ मेंबर कंपनी से जुड़े हैं लेकिन इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।पेंटर और प्लंबर जैसी मिलगी सर्विस
गूगल अपनी पहुंच घर-घर तक पहुंचाने के लिए इस सर्विस की प्लॉनिंग कर रही है। इसके अंतर्गत कस्टमर्स को प्रोफेशनल पेंटर, प्लंबर और क्लीनर जैसी सर्विसेज मिल सकेंगी। वैसे कंपनी इससे पहले फ्लाइट्स एंड हॉस्पिटेलिटी जैसी सर्विसेज लॉन्च कर चुकी है। लेकिन गूगल अब होम सर्विस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है।


अमेजन है मैदान में

गूगल भले ही इसकी प्लॉनिंग में लगा हो लेकिन अमेजन साल की शुरुआत में ही अपने ऑनलाइन पोर्टल पर होम सर्विसेज की शुरुआत कर चुका है। अमेजन ने मार्च 2015 में टॉस्करैबिट और पेप ब्वॉयज जैसे सर्विस प्रोवाइडर के साथ मिलकर होम सर्विसेज की शुरुआत की थी। अब ऐसे में गूगल को इस नए बिजनेस में अमेजन की तरफ से कड़ी चुनौती मिल सकती है। वैसे भी गूगल इन दिनों अपने कोर बिजनेस (एडवरटाइजिंग) को लेकर भटक रहा है, जिसके चलते ड्राइवरलेस कार और इंटरनेट बैलून जैसे प्रोजक्ट्स पर वर्क कर रहा है।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari