अगर आप भारत में काम करने के लिए बेस्‍ट कंपनी का नाम जानना चाहेंगे तो इसका जवाब होगा गूगल. जी हां गूगल वही कंपनी है जिसके नाम से गाना तक बन चुका है.इसके साथ ही तेज दिमाग वाले कौटिल्‍य को भी सब गूगल ब्‍वाय कहने लगे. आइये जानते हैं इस गूगल रहस्‍य को.....


लगातार पांचवी बार नंबर 1भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि वह गूगल जैसी कंपनी में काम करे. शायद ही कोई ऐसा मिले जो इस बात से इनकार करता हो. लगातार पांचवी बार गूगल इंडिया काम करने के लिए देश की बेस्ट कंपनी साबित हुआ है. इसके बाद नंबर आता है इंटेल का. एक बिजनेस अखबार के मुताबिक किये गये सर्वे में तीसरा स्थान मैरियट होटेल्स ने हासिल किया है. वहीं चौथे स्थान पर अमेरिकन एक्सप्रेस है.टॉप 10 में दो इंडियन कंपनीज
इस साल नंबर एक का स्थान पाने के लिए दौड़ में 600 कंपनियां थीं, इनमे से शुक्रवार को मुबई में आयोजित हुई सेरेमनी'इंडियाज बेस्ट कंपनीज टू वर्क फॉर' में टॉप 50 कंपनियों की लिस्ट जारी की गई. इस साल इंफोटिक इंडस्ट्री ने बेस्ट इन क्लास वर्कप्लेस प्रेक्टिसेस के जरिये अपनी अच्छी साख बनाई है. और यही वजह है कि लिस्ट में टॉप 10 में ज्यादातर कंपनियां इसी क्षेत्र से हैं. टॉप 10 की लिस्ट में दो भारतीय कंपनियों ने भी जगह बनाई है. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और उज्जिवन फाइनेंशियल सर्विसेज टॉप 10 में क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर जगह  बनाने में सफल रही है. इस सर्वे में 1.7 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh