सबसे बड़ा सर्च इंजन कंपनी गूगल अपनी सर्विस में बड़ा बदलाव करने जा रही है। मंगलवार को कंपनी की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसके मुताबिक कंपनी 1 अगस्‍त से Google+ फोटो सर्विस को बंद कर रही है।

सबसे पहले एंड्रायड में होगा बंद
खबरों की मानें, तो कंपनी ने अपनी पुरानी Google+ फोटो सर्विस को शट डाउन करने का डिसीजन लिया है। यह पुरानी क्लाउड सर्विस 1 अगस्त से बंद हो जाएगी। हालांकि यह अभी सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए बंद की जाएगी जबकि वेब और आईओएस यूजर्स इसे फिलहाल एक्सेस कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि, इन प्लेटफॉर्म पर बाद में सर्विस को रोका जाएगा। इस सर्विस को बंद करने के पीछे कंपनी का नए फोटो एप को प्रमोट करना है। दरअसल गूगल ने मई के अंत में एक नए फोटो एप को लॉन्च किया है, जो Google+ Photo की जगह लेगा।
गूगल फोटो एप है काफी खास
यह नया फोटो एप Google+ Photo से कहीं ज्यादा बेहतर है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें साइन-इन करने की जरूरत नहीं होगी। यानी कि एंड्रायड, बेव और आईओएस यूजर्स इसे आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। गूगल फोटो Google+ से थोड़ा पॉवरफुल है। इसमें यूजर्स मैक्सिमम 16एमपी की फोटो और 1080p तक के अनलिमिटेड वीडियो स्टोर कर सकते हैं। इसमें आपको एडिटिंग ऑप्शन भी मिलेगा, साथ ही इसमें किसी भी फोटो और वीडियो को लिंक के जरिए शेयर किया जा सकेगा।
ज्यादा स्टोर करने पर लगेगा चार्ज
अगर कोई यूजर्स इस फोटो एप में और अधिक इमेजेस स्टोर करना चाहता है, तो इसके लिए कंपनी को चार्ज देना पड़ेगा। 100जीबी तक 1.99 डॉलर प्रति महीना जबकि 1टीबी तक 9.9 डॉलर प्रति महीना चार्ज लगेगा। आपको बताते चलें कि, इस तरह एप्पल फोटो लाइब्रेरी में iCloud में 5जीबी तक फ्री स्टोरेज की सुविधा मिलती है। वहीं इससे ऊपर जाने पर 1टीबी स्टोरेज के लिए 240 डॉलर प्रति साल चार्ज देना पड़ता है। वहीं ड्रॉपबॉक्स यूजर्स को 2जीबी तक फ्री स्पेस प्रोवाइड कराता है, जबकि 1टीबी तक डाटा स्टोर के लिए 99 डॉलर प्रति साल तक चार्ज लगता है। माइक्रोसॉफ्ट के वनड्राइव में 15जीबी तक बेस डाटा मिलता है, जबकि 1टीबी स्टोरेज के लिए 84 डॉलर प्रति महीना चार्ज देना पड़ता है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari