उंगलियां घुमाते ही आन्सर दे देने वाले गूगल अंकल के फैन्स के लिये एक और अच्छी खबर है. गूगल अंकल अब मार्केट मे लैपटाप लांच करने वाले है. क्या आप खरीदेंगे ये लैपटाप?


लैपटाप पूरी तरह गूगल के साफ्टवेयर्स पर बना हुआ है. मतलब कि आपको इस लैपटाप पर न तो माइक्रोसाफ्ट आफिस दिखाई देगा न ही विन्डो मीडिया प्लेयर. गूगल ने सारे साफ्टवेयर सेल्फमेड लगाये हैं. लैपटाप अगले महीने तक मार्केट में अवेलबल हो जाएंगे. गूगल ने लगभग दो साल पहले अनाउंसमेंट किया था कि वो बाज़ार में अपना लैपटॉप उतारेगा. गूगल के लैपटॉप का नाम 'क्रोमबुक' रखा गया है. इसमे सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन, एंटी वायरस चेक और डैटा बैक-अप जैसे काम गूगल की 'ऑन-क्लाउड' सर्विस के जरिये से होगी. टफ है कम्पटीशन एप्पल के आई पैड मार्केट में बहुत फेमस हो गए हैं और धड़ल्ले से बिक रहे हैं. आई पैड्स जैसे टैब्लेट्स की जबरदस्त बिक्री ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि गूगल के लैपटॉप ख़रीदने में कितने लोगों की दिलचस्पी होगी?
मगर गूगल आफीसिअल्स की मानें तो यह लैपटाप दूसरों से काफी बेहतर होगा. क्रोमबुक लैपटाप्स में बूट होने और ब्राउज़र के शुरू होने के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. मतलब यह कि आप अपना ईमेल सेकेंडों में पढ़ सकते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard