अमेरिकी मैगजीन फॉर्च्‍यून ने गूगल के सीईओ लैरी पेज को साल 2014 के बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा है. लैरी पेज ने इस अवार्ड की रेस में फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अलीबाबा को-फाउंडर जैक मा को हराया है.


लैरी पेज बने बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयरइंटरनेट सर्च कंपनी गूगल कॉरपोरेशन के सीईओ लैरी पेज को अमेरिकी मैगजीन फॉर्च्यून ने बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया है. गौरतलब है कि इस रेस में फेसबुक फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग, एप्पल सीईओ टिम कुक, चाईनीज ई कॉमर्स कंपनी अली बाबा के को-फाउंडर जैक मा शामिल थे. इसके साथ ही इस रेस में फास्ट फूड श्रृंखला के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोंटगोमरी मोरान तथा स्टीव इल्स तथा फेडेक्स के चेयरमैन तथा सीईओ फ्रेड स्मिथ शामिल थे. टॉप 20 में पांच महिलाएं शामिल
फॉर्च्यून की टॉप 20 लिस्ट में पांच महिला बिजनेस विमेन भी शामिल थीं. इनमें अल्ट्रा ब्यूटी की सीईओ मैरी डिल्लन, आईटीटी सीईओ एवं अध्यक्ष डेनिस रामोस, टीजेएक्स कास की सीईओ कैरोल मेरोटविज, थेरानोस की संस्थापक एवं सीईओ एलिजाबेथ होम्स, विलियम्स सोनोमा के अध्यक्ष एवं सीईओ लारा अलबेर शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार 2012 के विनर जैफ बेजोस टॉप 20 लोगों की लिस्ट से भी बाहर नजर आए. मैगजीन ने यह अवार्ड कंपनी की परफॉर्मेंस, लीडरशिप स्टाइल  और शेयरहोल्डर के कुल रिटर्न के बेसिस पर रेडी की है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra