नए-नए प्रोजेक्‍ट्स डिजाइन करने वाली गूगल एक ऐसी मशीन बना रही है जो आपके जीवने से जुड़े रहस्‍यों से पर्दा उठाएगी। जी हां कंपनी 'Chatbot' नाम का प्रोजेक्‍ट तैयार कर रही है। जिसकी मदद से इंसान और मशीन के बीच एक फ्रेंडली कनवर्जेशन किया जा सकेगा।

मशीन से बात करना आसान
फिलहाल तो यह सुनने में काफी अजीब लगेगा कि, कोई इंसान मशीन से कैसे बात कर सकता है। अगर साइंटिफिकली देखा जाए तो यह रोबोट के जरिए ही संभव नजर आता है। शायद इसी कॉन्सेप्ट को दिमाग में रखकर गूगल ने Chatbot बनाने पर वर्क शुरु कर दिया है। कंपनी एक ऐसी मशीन बनाने जा रही है जो इंसानों से आसानी से बात कर सकेगी। वैसे यह किसी फिल्मी सीन जैसा ही लगता है लेकिन गूगल इसे अब हकीकत में बदलने जा रहा। इसके लिए गूगल ने अपने रिसर्च पेपर में Chatbot का जिक्र भी कर दिया है।
क्या होता है Chatbot
सबसे पहले हमें Chatbot को समझना होगा। यह दो शब्दों chatter और robot से मिलकर बना है। यानी कि बात करने वाला रोबोट, यह एक तरह से कनवर्जेशनल एजेंट की तरह वर्क करता है। इसमें इस तरह से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की जाती है, कि यह रोबो किसी भी तरह के क्वेश्चन का आंसर कर सकता है। यह एक या एक से अधिक इंसानों के साथ एकसाथ बात कर सकता है। फिलहाल गूगल इसके साथ रिजनेबल कनवर्जेशन को लेकर काम कर रहा है।
मशीन इंसानों को सिखाएगी पाठ
गूगल इस 'Chatbot' के जरिए रिजनेबल और मीनिंगफुल कनवर्जेशन को व्यवहार में लाना चाहती है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी बात है कि, इसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की टीम नहीं बल्कि गूगल रिसचर्स तैयार कर रहे हैं, जो काफी डिफरेंट है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े Oriol Vinyals और Quoc Le का कहना है कि, हम इसे सिर्फ एक मशीन नहीं बल्िक कनवर्जेशनल मशीन बनाना चाहते हैं। यह ऐसी मशीन होगी जो लोगों को सिखाएगी। इसकी मदद से कोई भी इंसान अपने जीने का सलीका चेंज कर सकता है।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari