देश के पूर्व राष्‍ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ. कलाम के निधन पर पूरी दुनिया में उन्‍हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। ऐसे में आज उनके अंतिम संस्‍कार पर सर्च इंजन गूगल ने भी उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गूगल ने डॉक्‍टर कलाम को सलामी देते हुए अपने होमपेज पर एक काले रिबन को डिस्प्ले किया है।


डिस्प्ले करते हुए श्रद्धांजलि


भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम को पूरी दुनिया में श्रद्धांजलि दी जा रही है। ऐसे में हमेशा ही देश दुनिया के खास अवसरों में शामिल होने वाले गूगल ने आज भी अपना डूडल बनाया है। डॉक्टर कलान के निधन पर गूगल भी दुखी है। जिससे आज डॉक्टर एपीजे अब्ुदल कलाम के अंतिम संस्कार पर गूगल ने उनको आखिरी सलामी दी हैं। सर्च इंजन गूगल ने अपने होमपेज पर डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए एक काले रंग का ब्लैक रिबन लगाया है। जिससे गूगल ने होमपेज पर विशेष रूप से डिस्प्ले करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। बताते चलें कि गूगल हमेशा देश और दुनिया की मशहूर हस्तियों को अपने डूडल के जरिए विशेष सिंबल देकर उनको याद करता है। जिसमें फिल्मी हस्तियों से लेकर साइनटिस्ट, क्रिकेटर और राइटर के नाम भी शामिल होते हैं। ऐसे में गूगल की सूची में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम का नाम भी शामिल हो गया है।रिबन उन्हें सलामी दे रहा

ऐसे में आज डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के अंतिम संस्कार पर गूगल का ब्लैक रिबन उन्हें सलामी दे रहा है। बताते चलें कि 18 जुलाई 2002 को देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोमवार को शीलॉन्ग आईआईएम में एक व्याख्यान दे रहे थे। इस दौरान वह दिल का दौरा पड़ने से अचानक से गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तुरंत बेथनी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरो ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बार डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी थी। ऐसे में उनका शव दूसरे दिन दिल्ली लाया गया और उसके बाद कल उनके पैतृक गांव रामेश्वरम लाया गया। जहां आज उनका अंतिम संस्कार हो रहा है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra