गूगल ने अपने गूगल मैप का ऑफलाइन फीचर्स लॉन्‍च कर दिया है। यह फीचर फोन में इंटरनेट न होने के बावजूद यूजर को गूगल मैप में रास्‍ता बता देगा।

क्या-क्या मिलेगी सुविधा
गूगल मैप्स में अब भारत में ऑफलाइन फीचर पेश किए गए हैं। जिनमें किसी भी जगह के मैप के अलावा यूजर को टर्न बॉय टर्न वॉयस नेविगेशन भी ऑफलाइन मिल जाएगा। आप जहां कहीं भी जा रहें हो, उस लोकेशन का मैप भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह फीचर्स आपको रास्ता तो बताएगा ही साथ ही ऑफलाइन गूगल मैप में यूजर के लिए लोकेशन सर्च करने की फैसेलिटी भी मिलेगी। वहीं उस जगह से जुड़ी जरूरी जानकारी, कांन्टैक्ट इंफॉर्मेशन और रेटिंग्स भी बना इंटरनेट कनेक्शन के चेक कर सकते हैं।

Offline Maps has arrived! Find your way, even when the internet can’t find you https://t.co/N8fJwcTMSs pic.twitter.com/tBHnqZeAS0

— Google India (@googleindia) November 19, 2015


किसको मिलेगा ज्यादा फायदा
कंपनी ने कहा है कि यह योजना उन पर्यटकों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी जो अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के बाहर के क्षेत्र में घूमने जाते हैं। इसके अलावा यह उभरती हुई अर्थव्यवस्था में रह रहे लोगों के लिए भी मददगार होगी, जहां इंटरनेट महंगा है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि सस्ते फ़ोन वाले उपभोक्ताओं के लिए यह सॉफ्टवेयर बहुत फायदेमंद नहीं रहने वाला है।

inextlive from Technology News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari