इंटरनेट कंपनी गूगल अपने स्‍मार्टफोन गूगल नेक्‍सस को बंद कर सकता है. एक अंग्रेजी टेक ब्‍लॉग में पब्‍ि‍लश न्‍यूज के अकॉर्डिंग आने वाले दिनों में गूगल नेक्‍सस ब्रांड नेम के स्‍मार्टफोन को बंद कर सकता हैं. आइए जानें गूगल अपनी सक्‍सेसफुल स्‍मार्टफोन सीरिज नेक्‍सस को बंद क्‍यों करना चाहता है...


लांच करेगी नई स्मार्टफोन सिरीज इंटरनेट कंपनी गूगल नेक्सस स्मार्टफोन सिरीज को बंद करने के बाद एक नई सिरीज एंड्रॉयड सिल्वर को लांच कर सकती है. इस नए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का अपडेटेड वर्जन होगा. इस नए स्मार्टफोन में नॉन गूगल एप्स कम हो सकती हैं. स्मार्टफोन यूजर्स नॉन एप्स को ईजिली अनइंसटाल भी कर पांएगे. एप्पल से है टक्करगूगल ने फाइनली एप्पल के स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस को क्वालिटी प्रॉडक्ट की रेस में डिफीट करने का फैसला कर लिया है. गूगल एंड्रॉयड इकोसिस्टम पर कंट्रोल रिगेन करके इसकी क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट लाएगा. सैमसंग को करेगा कंट्रोल
गूगल अपने इस एफर्ट से एंड्रॉयड इकोसिस्टम से सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाली कंपनी सैमसंग की इनक्रीजिंग पावर को भी कंट्रोल करने की कोशिश करेगा. इंटरेस्टिंग फेक्ट यह है कि सैमसंग अपने फ्यूचर के हैंडसेट्स के लिए टाइजन ओएस को डेवलप कर रही है. इसलिए गूगल के लिए यह मूव मार्केट मैनेजमेंट के लिए भी नेसेसरी है.

Posted By: Prabha Punj Mishra