एक रिर्पोट के मुताबिक इंटरनेट कंपनी गूगल आने वाले दिनों में एक नया स्‍मार्टफोन नेक्‍सस लांच कर सकती है. रिपोर्ट के मु‍ताबिक यह फोन 100 यूएस डॉलर में अवेलेबल हो सकता है.


मीडिया टेक से होगा लैस रिपोर्ट के अनुसार गूगल एक ताइवानी चिप मेकर कंपनी मीडिया टेक के साथ प्रोसेसर बनाने को लेकर बातचीत कर रहा है. गूगल इस नए चिप के साथ नया गूगल नेक्सस ला सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस के मेन्यूफेक्चर कंपनी के बारे में नही बताया है. 8.9 इंच वाला नेक्ससगूगल एक 8.9 इंच की स्क्रीन वाला नेक्सस लांच कर सकता है. इस नेक्सस को एचटीसी द्वारा बनाया जा रहा है. इस रिर्पोट को बीजीआर ब्लॉग द्वारा पब्लिश किया गया है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Satyendra Kumar Singh