Google Meet New Feature : आप हम जब भी गूगल मीट पर कोई मीटिंग होस्‍ट करते हैं तो पार्टिसिपेंट्स के ओपन माइक के कारण काफी शोर होता रहता है। ऐसे में होस्‍ट को सभी से रिक्‍वेस्‍ट करनी पड़ती है कि वो अपने माइक और कैमरा ऑफ कर लें। पर अब गूगल मीट पर होस्‍ट को एक नई पावर मिल गई है कि वो किसी एक या सभी पार्टिसिपेंट्स के माइक और कैमरा खुद ही ऑफ कर सकेगा ताकि मीटिंग के दौरान शोरगुल से डिस्‍टर्बेंस न हो। यहां जानिए कि कैसे काम करेगा मीट का यह फीचर।

सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)| Google Meet New Feature: गूगल मीट अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू कर रहा है, जो मीटिंग के होस्‍ट को प्रतिभागियों के माइक्रोफोन या कैमरों को बंद करने की परमीशन देगा। यह फीचर गूगल वर्कस्पेस फॉर एजुकेशन फंडामेंटल्स और एजुकेशन प्लस डोमेन के लिए शुरू किया गया है। बता दें कि आने वाले महीनों में Google वर्कस्‍पेस के सभी एडीशंस में यह सुविधा शुरु हो जाएगी। गूगल मीट के इस नए फीचर के बारे में बता दें कि प्रतिभागियों के माइक और कैमरा ऑफ करने की क्षमता फिलहाल सिर्फ मीटिंग होस्‍ट के पास होगी।

सभी प्रतिभागियों को म्‍यूट करने के बाद मीटिंग में डिस्‍टर्बेंस होगा कम
गूगल ने अपनी एक ऑफिशियल ब्‍लॉग पोस्‍ट मे लिखा है कि Google Meet के इस फीचर के बारे में जानने वाली एक और बात यह है कि एक बार सभी प्रतिभागियों को म्यूट करने के बाद, मीटिंग होस्ट उन्हें अनम्यूट नहीं कर सकता है। हालांकि, पार्टिसिपेंट्स जरूरत पड़ने पर खुद को अनम्यूट कर पाएंगे। म्यूट ऑल फीचर केवल उन होस्ट के लिए उपलब्ध होगा जो डेस्कटॉप ब्राउजर से जुड़ रहे हैं, लेकिन आने वाले महीनों में अन्य प्लेटफॉर्म पर भी यह सुविधा लॉन्‍च हो जाएगी। बता दें कि कैमरा लॉक सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहेगी, होस्‍ट को मीटिंग के दौरान इसे चालू करना होगा यदि वे इसका उपयोग करना चाहते हैं।

लाइव मीटिंग स्‍पीच का ट्रांसलेटेड कैप्‍शन अब उपलब्‍ध
हाल ही में, Google मीट ने लाइव स्‍पीच को अनुवादित कैप्शन के फॉर्म में रोल आउट करना शुरू किया है। लाइव कैप्शन फीचर विशेष रूप से विकलांग उपयोगकर्ताओं के लिए और उन लोगों के लिए भी काम का है जो वर्चुअल मीटिंग में बोले गए शब्‍दों को समझने में असमर्थ हैं। गूगल मीट का यह फीचर ग्‍लोबल लेवल पर सभी तरह की मीटिंग्‍स और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए उपयोगी साबित होगी।

Posted By: Chandramohan Mishra