गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्‍योर करने के लिए एकाउंट सेटिंग में काफी बदलाव किया है. जिसके चलते गूगल एकाउंट अब पहले से ज्‍यादा सेफ हो जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 3 नए फीचर्स एड किए हैं जो सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्‍वपूर्ण हैं.

Smart Lock Password :-
जैसा कि माना जाता है कि किसी भी एकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सबसे अच्छा तरीका होता है. लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई वैसे ही पासवर्ड हैक होना भी शुरु हो गया. ऐसे में गूगल अब नया तरीका ढूंढ कर लाया है. इसके लिए सबसे पहला कदम Smart Lock Password को लेकर है. यह एक तरीके का पासवर्ड मैनेजर है, जो यूजर्स की अन्य एप्स और सर्विस की लॉग-इन डिटेल को उनके गूगल एकाउंट से जोड़ देगा. यह एंड्रायड स्मार्टफोन, टैबलेट और डेस्कटॉप आदि सभी में एक्सेस कर सकेगा.
Fingerprint scanner :-
कंपनी ने I/O developer conference में इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि, प्रत्येक व्यक्ित का स्पीच पैटर्न और टाइपिंग स्टाईल डिफरेंट होता है. इसके साथ ही स्वाईपिंग और टैपिंग भी सभी लोग अलग-अलग तरह से करते हैं. ऐसे में जब कंपनी ने इन आदतों पर रिसर्च किया, तो यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से कहीं ज्यादा सिक्योर पाए गए. गूगल की तरफ से रेजिना ड्यूगन ने कहा कि, कंपनी इसमें काफी इनवेस्ट करने जा रही है, ताकि यूजर्स को एक सुरक्षित माहौल मिल सके. फिलहाल कंपनी इस पर अभी वर्क कर रही है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari