इंटरनेट कंपनी गूगल ने अभी हाल ही में अपने नए प्रोजेक्‍ट टैंगो के बारे में इनफार्मेशन अवेलेबल कराई थी. दरअसल गूगल एक ऐसा टैबलेट बना रहा है जिसमें स्‍पेशल ई‍मेजिंग सॉफ्टवेयर अवेलेबल होंगे. गूगल के इस नए फोन में 3D पिक्‍चर्स क्लिक करने की खूबी हो सकती है्. आइए जानें इस 3D कैमरे वाले टैबलेट के बारे में...


कैसे काम करेगा 3D कैमरागूगल के इस टैबलेट में एक 3D कैमरा हो सकता है. इस कैमरे से 3D पिक्चर्स भी क्लिक की जा सकेंगी. इंडस्ट्री जानकारों के अनुसार यह टैबलेट हर सेकेंड में 250 3D पिक्चर्स क्लिक करेगा और उन्हें 3D विजूअल में कम्पोज करेगा. इस टेबलेट में 7 इंच की स्क्रीन होगी. इस टैबलेट में इंनफ्रारेड सेंसर्स से लैस दो कैमरे होंगे. गौरतलब है कि अमेजन भी एक 6 कैमरों वाला थ्री डी स्मार्टफोन बना रहा है. विजूअली इंपेयर्ड यूजर्स के लिए हैल्पफुलगूगल का यह टैबलेट विजूअली इंपेयर्ड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी मददगार साबित होगा. यह टैबलेट यूजर्स के आसपास की लोकेशन का 3D एनालिसिस करेगा और बोलकर संदेश देगा. इन संदेशों को फॉलो करके विजूअली इंपेयर्ड यूजर्स आसीनी से रास्ते क्रॉस कर पांएगे. 3D गेमिंग में भी आएगा काम
गूगल ने हाल ही में ट्विच नाम की कंपनी को एक्वायर किया है. यह साइट यूट्यूब की तरह गेम डेवलपर्स को रियल टाइम गेमिंग एक्सपीरियंस अवेलेबल कराती है. गूगल का यह 3D कैमरे वाला टेबलेट कंपनी के 3D गेमिंग प्रोजेक्ट्स में भी यूज हो सकता है. हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी गूगल द्वारा कन्फर्म नही की गई है.


Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra