इंटरनेट कंपनी गूगल ने एक नई एप गूगल क्रोम रिमोट डेस्‍कटॉप लांच की है. इस एप की हेल्‍प से एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन यूजर्स मोबाइल डिवाइस से डेस्टॉप कम्‍प्‍यूटर को एक्‍सेज कर पाएंगे. आइए जानें कैसे काम करेगी यह एप...


कैसे काम करती है एपइस एप की हेल्प से एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स होम और ऑफिस डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स को एंड्रॉयड फोन्स से एक्सेज कर सकते हैं. यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है. एप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल यूजर्स को डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स में गूगल क्रोम ब्राउजर इंसटॉल करना होगा. इस प्रोसेस के बाद गूगल क्रोम में इस एप का एक्सटेंशन एड करना होगा. इसके बाद गूगल क्रोम में एंड्रॉयड स्मार्टफोन और डेस्कटॉप को कनेक्ट करना होगा. इस कनेक्शन प्रोसेस में यूजर्स के लिए एक पिन जेनरेट होगा.   ऑन रखना होगा कम्प्यूटर
स्मार्टफोन से डेस्कटॉप एक्सेज करने के लिए यूजर्स को अपना कम्प्यूटर सिस्टम ऑन रखना होगा. कनेक्शन प्रोसेस के बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन्स में कनेक्शन प्रोसेस में जेनरेट पिन को यूज करके फोन कनेक्ट कर सकते हैं. इस प्रोसेस के दौरान डेस्कटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट रखना होगा. सर्च करें फाइल्स इस एप की हेल्प से मोबाइल यूजर्स डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स में फाइल्स सर्च कर सकते हैं. हालांकि एप की प्रोसेसिंग स्लो है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh