गूगल का स्‍मार्ट कांन्‍टैक्‍ट लेंस यूजर्स का सुगर लेवल भी चेक कर सकेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कांटैक्‍ट लेंस आंसुओं के जरिए ग्‍लूकोज लेवल को माप सकेगा।

अब आंसु आएंगे काम
गूगल ने US Food and Drug Administration (FDA) को इस संबंध में पहले ही बताया था कि, कंपनी इस लेंस की अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रही है। इसमें गेहतर फीचर्स एड करने के लिए रिसचर्स की टीम काफी मेहनत कर रही है। उम्मीद है कि, आने वाले कुछ सालों में यह यूजर्स को उपलब्ध हो जाए। एक पेटेंट एप्लीकेशन में कंपनी ने इसकी डिजाइन को फाइल कर दिया है।

डायबिटीज मरीजों को मिलेगी आराम

गूगल की इस स्मार्ट कांटैक्ट लेंस का फायदा डायबिटीज मरीजों को मिल सकता है। इन मरीजों को सुगर लेवल हमेशा चेक किया जाता है। जिसमें कि उनका ब्लड निकालकर इसकी टेस्टिंग की जाती है। ऐसे में यह स्मार्ट लेंस ब्लड निकालने वाली समस्या को दूर कर देगा। कंपनी का कहना है कि, यह लेंस डायबिटीज मरीजों के आंसुओं को टेस्ट करके सुगर लेवल बता देगा। फिलहाल गूगल के इस प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम चल रहा है। अगर यह सफल होता है, तो इसका फायदा लाखों-करोड़ों लोगों को हो सकता है। आपको बता दें कि यह गूगल का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिससे कंपनी को काफी उम्मीदें हैं।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari