यूं तो आजकल हम सभी व्‍हाट्सऐप से लेकर फेसबुक और हैंगआउट्स पर दिन भर तमाम लोगों के साथ चैट में मशगूल रहते हैं। पर कई बार जब हम किसी काम में बिजी हों या फिर ड्राइविंग कर रहे हों तो मन करता है कि काश चैटिंग ऐप खुद ही हमारी तरफ से मैसेज का जवाब दे पाती तो कितना अच्‍छा होता। वैसे आपके दिल की यह बात गूगल ने शायद सुन ली है तभी तो उसने नया स्‍मार्ट रिप्‍लाई ऐप Reply लॉन्‍च करने की सोची है जो सच कहें तो आपका प्रवक्‍ता बनकर तमाम चैट्स का खुद ही जवाब भी दे सकेगा।

Area 120 ने बनाया है गूगल स्मार्ट Reply ऐप

आपको बता दें के गूगल का यह स्मार्ट रिप्लाई ऐप गूगल के रिसर्च एण्ड डेवलमेंट विंग ने बनाया है, जिसे Area 120 के नाम से भी जाना जाता है। गूगल का यह विभाग तमाम तरह के प्रोग्राम और ऐप बनाता रहता है और पब्लिक को यूज के लिए देने से पहले यही विभाग तमाम तरह की की टेस्टिंग भी करता है। ताकि यूजर्स को बाद में कोई परेशानी न हो। फिलहाल Area 120 गूगल Reply को बनाने के बाद इसे टेस्ट करने में जोरशोर से जुटा है।

 

 

अब हिंदी में बनाइए अपनी पसंद का Email एड्रेस, Microsoft से शुरु की नई सर्विस

 

ऐप को ऑटो मैसेज की परमीशन देने पर ऑटोबॉट करेगा बेस्ट रिप्लाई

अगर आप चाहते हैं कि गूगल Reply आपके की तरफ से चैट का जवाब दे तो आपको अलग अलग ऐप के लिए इसे परमीशन देनी होंगी। जैसे Whatsapp, Facebook messenger, Hangouts, Twitter direct message, Skype समेत कई दूसरी ऐप्स पर ऑटोमेटिक रिप्लाई के लिए आपको गूगल Reply को कई परमीशन देनी होंगी। आप इस ऐप पर अलग अलग कंडीशन के मुताबिक बेस्ट जवाबों में अपनी पसंद का डिफॉल्ट जवाब भी चुन सकते हैं। इसके बाद तो अगर आप बाइक चला रहे हों और व्हाट्ऐप पर मैसेज आए कि कहां हो? तो गूगल Reply अपने आप ही व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट को जवाब भजे देगा कि इस समय बाइक चला रहा हूं और इतनी देर में पहुंच जाउंगा। हां एक बात और है कि जब गूगल Reply आपकी ओर से ऑटो रिप्लाई करेगा, तो मैसेज रिसीव करने वाले को पता चल जाएगा कि यह मैसेज आपने नहीं बल्कि ऐप ने भेजा है।

गूगल Reply सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा? वैसे तो कंपनी की ओर से इस बात की कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस साल के अंत तक यह स्मार्ट रिप्लाई ऐप लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

यह लेजर चार्जर बिना तार के ही आपका स्मार्टफोन कर देगा चार्ज

Posted By: Chandramohan Mishra