गूगल ने अब अपने यूजर्स को एक नया तोहफा देने का मन बनाया है। इस क्रम में प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने अपने ऐप स्टोर की मदद से कुछ नया करने की कोशिश की है। दरअसल गूगल ने अपने ऐप स्‍टोर में 10 रुपये में ऐप को उपलब्‍ध कराने का तोहफा अपने यूजर्स को देने की पेशकश की है। वैसे गूगल ने भी इसे ऐसे ही नहीं शुरू किया है। बल्कि इसके पीछे भी गूगल का एक खास उद्देश्‍य है।

दिया जाएगा ऐप को बढ़ावा
अपनी ऐसी सेवा के जरिए गूगल को भारत में भुगतान करके ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। इस बारे में एक ब्लॉगपोस्ट पर गूगल उत्पाद प्रबंधक (गूगल प्ले) एलिस्टेयर पॉट ने बताया कि गूगल प्ले की मदद से उपयोक्ताओं तक पहुंचने को लेकर डेवलपर्स के लिए भारत में वृद्धि की संभावनाएं लगातार बनती जा रही हैं।
ऐसी मिलेगी सुविधा
आगे एलिस्टेयर कहते हैं कि उन्हें यूजर्स से इसको लेकर प्रतिक्रिया मिलनी चाहिए। आसान शब्दों में जानें तो गूगल ने अपने ब्लॉग के जरिये इस बात की जानकारी देने का प्रयास किया है कि भारत में अब गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स व गेम्स 10 रुपये में खरीदे जा सकेंगे। इसका मतलब साफ है कि अब डेवलपर्स अपने ऐप्स व गेम्स की कीमत 10 रुपये ही रख सकते हैं।
आसानी से की जा सकती है खरीदारी
इसके तहत भारत में ऐप्स या गेम्स को ऑफिशियल स्टोर के जरिए खरीदने को लेकर सजग रहने वाले एंड्रायड यूजर्स को देखते हुए इस तरह की योजना बनाई गई है। इतना ही नहीं ये भी बताया गया है कि भारत में अब गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड्स भी आने वाले हैं। इनकी कीमत 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच होंगी। बड़ी और खास बात ये है कि इन कार्ड्स के जरिए प्ले स्टोर में आसानी के साथ खरीदारी की जा सकती है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma