गूगल ने गुरुवार को नया फीचर 'Purchases on Google' जोड़ दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मोबाइल सर्च एड के जरिए सीधे कोई भी सामान खरीद सकते हैं। पढ़े पूरी खबर...

शॉपिंग करना हुआ आसान
इंटरनेट सर्च इंजन की लीडिंग कंपनी गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, सर्च रिजल्ट में यह एड दिखाई देंगे। जिसमें कि यूजर्स प्रोड्क्ट रेटिंग और अवेबिलिटी से जुड़ी तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि यह अतिरिक्त जानकारी एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर इस महीने से ही गूगल क्रोम पर मिलने लगेगी। लेकिन आईओएस यूजर्स के लिए अगले महीने उपलब्ध हो पाएगी।
फेसबुक पोस्ट पर दिखेगा
आपको बता दें कि, गूगल से पहले फेसबुक यह सर्विस उपलबध करा रहा है। यह 'Buy' बटन इस तरह डिजाइन किया गया है। कि यदि यूजर्स कोई सामान या सर्विस को खरीदना चाहता है, तो उसे यह एड के जरिये दिखाई देगा। इसके साथ ही यह फेसबुक पोस्ट पर भी देखा जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट का कहना है कि फेसबुक के लिए स्ट्राइप टेक्नोलॉजी इस 'Buy' बटन को पूरी तरह से सपोर्ट और हैंडल करेगा। गगल आपको बता दें कि यह पार्टनरशिप उस समय हुई जब फेसबुक ने PayPal के एक्स प्रेसीडेंट डेविड मार्कस को एप्वाइंट किया है। जो कि सोशल नेटवर्किंग प्रोड्क्टस के हेड हैं।
Stripe के और हैं पार्टनर
हालांकि Stripe इससे पहले एप्पल, ट्विटर और चाइनीज डिजिटल पेमेंट सर्विस एलीपे के साथ पार्टनर बना हुआ है। Stripe कंपनी ने एप्पल के पे मोबाइल पेमेंट सर्विस के साथ डील की हुई है। इसके अलावा फेसबुक भी इंडिव्यूजली कई कंपनीज के साथ पार्टनरशिप में है। फेसबुक का कहना है कि वह अपने यूजर्स की क्रेडिट और डेबिट कार्ड की इंफार्मेशन अन्य एडवरटीजमेंट कंपनी के साथ शेयर नहीं करेंगे।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari