दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल इस समय हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काफी वर्क कर रहा है। इसी के चलते मार्केट में नए-नए गूगल प्रोड्क्‍ट नजर आने लगे हैं। फिलहाल कंपनी ने अभी Nest CCTV कैमरा तैयार किया है जो आपके घर को रखेगा सुरक्षित

नेटवर्क सिक्योरिटी कैमरा
गूगल ने घरों को सुरक्षित रखने के लिए एक खास तरह का CCTV कैमरा बनाया है। जिसका नाम Nest CCTV रखा गया है। इसे ड्रॉपकाम से जाना जाता है। जो नेटवर्क सिक्योरिटी पर बेस्ड है। इसके साथ ही यह पहली हार्डवेयर डिवाइस होगी, जो कंपनी के लो-पॉवर वाले एंड्रायड ओएस ब्रिलो पर रन करेगी। इस कैमरे का स्मार्ट थर्मोस्टेट इसकी खास पहचान है। हालांकि यह ब्रिलो के साथ-साथ वीव और थ्रेड पर भी आधारित है।
कितना स्मार्ट है Nest CCTV
अब अगर Nest CCTV कैमरे की खासियत की बात करें, तो आपके घर को पूरी तरह से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेता है। यानी कि यह इतना स्मार्ट है कि आप कहीं पर भी हों लेकिन इसकी निगरानी रख सकते हैं। दरअसल यह सीसीटीवी कैमरा इंटरनेट से कनेक्ट होगा। जिसे यूजर्स स्पेशन फोन या टैबलेट एप के जरिए कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें आप लाइव फीड देख सकेंगे। इसके अलावा रिकॉर्ड फुटेज और नाइट-विजन स्विचिंग भी आसानी से हो जाएगा।

Weave और Brillo

आपको बताते चलें कि, यह सीसीटीवी कैमरा ब्रिलो ओएस पर बेस्ड है, जोकि लो-पॉवर डिवाइस के लिए बनाया जाता है। यह Wi-Fi, Bluetooth Low Energy और अन्य Android things को सपोर्ट करता है। वहीं वीवी का काम कम्यूनिकेशन का होगा। यानी कि यह एक क्रॉस प्लेटफॉर्म है। जो कई डिवाइसेस को आपस में कनेक्ट रखता है।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari