घर बैठे टैक्‍सी बुकिंग की सुविधा काफी समय पहले से उपलब्‍ध है। जिसमें गूगल का Waze एप भी शामिल है। लेकिन गूगल अब इस सर्विस को राइडशेयरिंग के साथ जोड़ने जा रहा है। इजराइल में यह Waze एप कस्‍टमर्स को कारपूलिंग सर्विस भी प्रोवाइड कराएगा।

कम्यूटर्स पर फोकस्ड है
गूगल की ऑनलाइन मैपिंग कंपनी वेज अब इजराइल में कारपूलिंग सर्विस शुरु करने जा रहा है। कंपनी अब कम्यूटर्स (नियमित आने-जाने वाले) पर फोकस्ड हो चुकी है। जो ड्राइवर को तुरंत किराया देकर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं। वेज मोबाइल एप कंपनी के ब्लॉग पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा गया है कि, इजराइली पैसंजर्स अब बिना एप के भी सेपरेट राइड बुक करवा सकते हैं। इस नए एप का नाम RideWith रखा गया है।
एक्सपेरिमेंट कितना आएगा काम
वेज की स्पोक्सपर्सन जूली मोसलर का कहना है कि, कंपनी कारपूल कांन्सेप्ट पर एक स्मॉल और प्राइवेट बीटा टेस्ट कर रही है। गौरतलब है कि वेज हमेशा नए-नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती है। राइडशेयरिंग सर्विस वाला कान्सेप्ट काफी इंट्रेस्टिंग है, अब यह कस्टमर्स को कितना पंसद आता है यह आने वाल समय बताएगा। गूगल ने इजराइल की इस मैपिंग कंपनी को साल 2013 में करीब 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था। जिसके बाद धीरे-धीरे कंपनी उबर जैसी बड़ी संस्थाओं से टक्कर लेने लगी।
एक दिन में सिर्फ 2 राइड
RideWith एप फिलहाल एक्सपेरिमेंट के तौर पर उतारा गया है। यह उबर को कंपीट नहीं करेगा। वेज कंपनी का कहना है कि, यह एक प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराएगा जिसमें लोकल ड्राइवर जुड़कर अपने बिजी कम्यूट ऑवर्स में एक-दूसरे की हेल्प करेंगे। यानी कि अगर कोई ड्राइवर बिजी है, तो वह पैसेंजर की राइड दूसरे ड्राइवर से शेयर कर सकता है। हालांकि वेज प्रोग्राम से जुड़ने वाले ड्राइवर्स के लिए एक शर्त यह भी है, कि इन्हें एक दिन में सिर्फ 2 राइड का ही अवसर मिलेगा।

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari