सिलिकान वैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा खूब चला है। कई बड़ी आईटी कंपनियों के दिग्ग्जों से अपनी मुलाकत में मोदी ने देश के लिए नयी तकनीक के कई दरवाजे खोले हैं जिसमें खास है गूगल की मदद से देश के ढेरों रेलवे स्टेशंस को वाई फाई करना।


नामचीन वाई फाई कंपनियों के सामने रखा आधुनिकता का नया विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलिकॉन वैली में आइटी जगत के दिग्गजों से मुलाकात के दौरान डिजिटल इंडिया के भविष्य का विजन रखा। शनिवार देर रात प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया ने दुनिया को बदल दिया है। दो दिन के सिलिकॉन वैली दौरे पर पहुंचे मोदी ने कहा कि गूगल, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम हमारे नए पड़ोसी हैं। इसने दूर-दराज के लोगों को भी फायदा पहुंचाया है। उन्होंने सुशासन में भी सोशल मीडिया का उल्लेखनीय योगदान बताया। गूगल से मिला नया रिश्ता और 500 रेलवे स्टेशन वाई फाई कराने का वादा  


अपने प्रिय विषय डिजिटल इंडिया की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि इससे देश की तस्वीर बदल जाएगी। यह बदलाव इस स्तर पर होगा कि मानव इतिहास ने देखा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मैं तकनीक को आशाओं और अवसरों के बीच की दूरी मिटाने वाला एक साधन मानता हूं। मोदी ने कहा कि सुंदर पिचाई के नेतृत्व में गूगल देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों पर वायरलेस इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा कम समय में उपलब्ध कराने में मदद करेगा। और भी हैं योजनायें

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब मोबाइल-गवर्नेंस का दौर है। एक अरब सेल फोन वाले देश में एम-गवर्नेंस ही भविष्य है। मोदी ने डिजिटल इंडिया का भविष्य बताते हुए कहा कि हम भारत के सभी स्कूलों, कॉलेजों को ब्रॉडबैंड से जोड़ेंगे। आम जनता के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट का दायरा बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री ने डिजिटल डिवाइड को खत्म करने की वकालत करते हुए कहा कि दुनियाभर में डिजिटल ज्ञान को बढ़ाना देना होगा। हम भारत के हर नागरिक को तकनीक से जोडऩा चाहते हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth