ब्राजील में मेयर के इलेक्‍शन में खड़े एक कंटेस्‍टेंट पर तीखी टिप्पणी वाला वीडियो नहीं हटाने के कारण गूगल के टॉप को अरेस्‍ट कर लिया गया है. यह वीडियो गूगल के प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर दिखाया जा रहा है. एक अन्य अदालत ने यूट्यूब को कंट्रोवर्शियल फिल्म ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ को दस दिन के अंदर हटाने का आदेश दिया है.


ब्राजील में गूगल के प्रमुख फेबियो जोस सिल्वा कोएल्हो को मेयर का मखौल उड़ाने वाले वीडियो को नहीं हटाने के अपराध में एक साल की सजा हो सकती है, लेकिन चूंकि यह संज्ञेय अपराध नहीं है, इसलिए उन्हें जमानत दे दी जाएगी।गूगल ने कहा है कि वह अपने ऑफिसर की गिरफ्तारी के खिलाफ अपील करेगा क्योंकि नियमानुसार वह यूट्यूब पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो के लिए जिम्मेदार नहीं है। ब्राजील की सीनियर कोर्ट लास्ट वीक ऐसे ही एक मामले में बेवसाइट को जिम्मेदार नहीं ठहराए जाने का फैसला सुना चुकी है।

Posted By: Inextlive