गोरखपुर जोन में कानून-व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर एडीजी दावा शेरपा ने मीटिंग की। जोन के सभी आईजी, डीआईजी और जिला पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक में उन्होंने क्राइम कंट्रोल और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की। इस दौरान थानों पर बरामद मादक पदार्थो के निस्तारण के संबंध जारी गाइड लाइन को फालो करने के निर्देश एडीजी ने दिए। पुलिस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में सामान की बरामदगी होती है। मुकदमों के निस्तारण होने तक सीज किए माल को थानों में सुरक्षित रखना पड़ता है। इस वजह से तमाम सामग्री नष्ट हो जाती है। इसके दुरुपयोग की संभावना बनी रहती है। ऐसे सामग्री के निस्तारण के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक गाइड लाइन भी जारी की गई है। इस बिंदु पर चर्चा करते हुए एडीजी ने बरामद ड्रग्स को नष्ट कराने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे मुकदमों को छह माह के भीतर निस्तारित किया जाए। ड्रग्स के सैंपल कलेक्ट करके थानों में रखे जाएं। अन्य बरामद सामग्री को प्रक्रिया के तहत डिस्ट्राय कराने से दुरुपयोग की आशंका नहीं रहेगी।

Posted By: Inextlive