- शहर के अधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर लिया जाएजा - डीएम ने जिम्मेदारों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश GORAKHPUR: खिचड़ी मेले को लेकर जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में रविवार को पूरा प्रशासनिक अमला गोरखनाथ मंदिर पहुंचा। 14,15 और 16 जनवरी के साथ ही बुढ़वा मंगल पर आने वाले श्रद्धालु के लिए उन्होंने सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। डीएम राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ ही मंदिर प्रबंधक के साथ मेला स्थल और आसपास का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभागीय तैयारी अभी से शुरू कर देने के निर्देश दिए। वहीं व्यवस्था में जरूरी संसाधनों के लिए डिमांड लेटर भेजने के लिए कहा। कर लें ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अतिरिक्त फोर्स, होमगार्ड, वाहन आदि की आवश्यकता का आकंलन कर लें। अधिशासी अभियंता विद्युत मेला स्थल और आसपास निर्बाध बिजली आर्पूति के लिए उन्होंने एक्स्ट्रा ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढीले तारों को सही कर लें साथ ही मेले के दौरान एसडीओ, जेई, लाईनमैन की भी ड्यूटी लगा दे। चार स्तरीय हो सफाई व्यवस्था डीएम ने कहा कि सफाई पर खास ध्यान देने की जरूरत है। चार स्तरीय सफाई की व्यवस्था की जाए। मेला परिसर के आसपास नालियों की नियमित सफाई हो, कूड़ा करकट का नियमित निस्तारण हो और श्रद्धालुओं की ओर से फेके जाने वाले कूड़े को उठाने के लिए भी सफाई कर्मियों की व्यवस्था की जाए। साथ ही मोबाइल टॉयलेट न सिर्फ मेला स्थल पर लगे, बल्कि इन्हे मुख्यालय पर भी खड़ा किया जाए, जिससे किसी को प्रॉब्लम फेस न करनी पड़े। गाडि़यों के लिए भी करें व्यवस्था इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए मेला स्थल के आसपास गुरुकुल, विद्यालय, एमपी पॉलिटेक्निक, रेलवे इंस्टीट्यूट का मैदान, रामलीला मैदान का इस्तेमाल किया जाए। इसी तरह उनकी गाडि़यों को खड़ा करने की व्यवस्था भी रखी जाए। गोरखनाथ मंदिर के वालंटियर्स, पुलिस, नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स के साथ समन्वय स्थापित करके श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दे। लगे नियमित ड्यूटी उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां नियमित रूप से स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए जाएंगे, जिससे जरूरत पड़ने पर कहीं जाना न पड़े। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की नियमित ड्यूटी लगेंगी। वन विभाग ठंड से बचाव के लिए जलौनी लकड़ी की व्यवस्था करेगा। मेले मे प्रकाश की अच्छी व्यवस्था होगी। मौके पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राहुल पांडेय, एडीएम डॉ। चंद्रभूषण त्रिपाठी, रजनीश चन्द्र, प्रभुनाथ, एसपी सिटी विनय सिंह, द्वारिका तिवारी के साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive