GORAKHPUR: आरटीओ डिपार्टमेंट में तैनात एआरटीओ श्याम लाल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। श्याम लाल के उपर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे में बीते 12 फरवरी को हुए दुर्घटना में जिम्मेदार मानते हुए यह डिसीजन परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने लिया है। इस खबर की सूचना आने के बाद से आरटीओ डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक, इटावा और गोरखपुर के एआरटीओ श्याम लाल गुप्ता को निलंबित किया गया है। परिवहन मंत्री ने उत्तरप्रदेश के दो सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निलंबित करते हुए जांच सेटअप भी कर दिया है। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने इटावा के एआरटीओ सौरभ कुमार और गोरखपुर के एआरटीओ श्यामलाल गुप्ता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यह फैसला लिया है। वहीं एआरटीओ की लापरवाही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में बस व ट्रक की आपसी भिड़ंत में हुई थी, जिसमें 13 यात्रियों की मौत हो गई थी।

Posted By: Inextlive