i good news

- गोरखपुर डिपो, कचहरी व नौसड़ डिपो का होगा विस्तार

- बनेगी नई बिल्डिंग, वर्कशॉप होगा शिफ्ट, बनेगा कैफेटेरिया

GORAKHPUR: बदइंतजामी के कारण बस डिपो पर नहीं जाने और रोडवेज बसों में सफर से कतराने वाले अब इस तरफ खींचे चले आएंगे। जी हां, शासन ने डिपो की सूरत बदलने के लिए प्रस्ताव मांगा है, जिसपर 26 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही गोरखपुर बस डिपो, राप्तीनगर डिपो का कचहरी बस स्टेशन और नौसड़ का न सिर्फ विस्तार होगा बल्कि इन जगहों पर कैफेटेरिया व अन्य रेस्टोरेंट की सुविधाएं भी मिलेंगी। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो बस स्टेशन एयरपोर्ट के लुक में नजर आएगा।

इतने रुपए होंगे खर्च

26 करोड़ का है प्रस्ताव

22 करोड़- गोरखपुर डिपो

1.99 करोड़- कचहरी बस डिपो

1.91 करोड़- नौसड़ डिपो

मिलेंगी यह सुविधाएं

- पुरानी जर्जर बिल्डिंग तोड़कर बनाई जाएगी नई बिल्डिंग

- वर्कशॉप का एरिया भी अब डिपो में मिला लिया जाएगा।

- रीजनल वर्कशॉप में शिफ्ट हो जाएगा वर्कशॉप

- राप्तीनगर में शिफ्ट होगा रीजनल वर्कशॉप

- डिपो में ही खड़ी होंगी सभी बसें, रोड होंगे खालीं

- बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सीट व बेंच की होगी व्यवस्था

- महिला, पुरुष सहित दिव्यांगों के लिए भी बनेंगे टॉयलेट

- कैंपस में बनेंगे कैफेटेरिया सहित कई रेस्टोरेंट

- डिपो के अंदर ही बनेगी मार्केट, मिलेगी बेहतर खानपान की सुविधा

- सुरक्षा का भी होगा इंतजाम, मेटल डिटेक्टर से लेकर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

- कैंपस में ही बनेगा सिक्योरिटी कंट्रोल रूम, तैनात होंगे कर्मचारी

--------------------

बॉक्स

अभी बदतर है हालत

जिन बस स्टेशनों को एयरपोर्ट का लुक दिए जाने की बात हो रही है, उनकी अभी की हालत यह है कि वे बस डिपो भी कहलाने लायक नहीं हैं। बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर है और यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। यहां तक कि बसें खड़ी करने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। एसी, वाल्वो, स्कैनिया जैसी महंगी लग्जरी बसें खुले में ही खड़ी रहती हैं। रोडवेज का कारखाना भी बदतर हालत में है।

पिछली सरकार ने नहीं दिया ध्यान

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक बस स्टेशनों को दुरुस्त करने का प्रस्ताव पिछली सरकार में भी भेजा गया था लेकिन शासन ने रुचि नहीं दिखाई। नई सरकार बनने के बाद शासन की ओर से एक बार फिर प्रस्ताव मांगा गया जिस पर संशोधित प्रस्ताव भेज दिया गया है। हरी झंडी मिल गई है और उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो जाएगा।

------------------

तीनों बस डिपो की सूरत बदलने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। बजट मिलते ही इसपर काम शुरु हो जाएगा। इससे पैसेंजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी और रोडवेज के प्रति लोगों की सोच भी बेहतर हो जाएगी।

- एसके राय, आरएम रोडवेज

Posted By: Inextlive