- मुख्यालय से आई इंजीनियर्स की टीम ने तीनों बस स्टेशंस का किया निरीक्षण

GORAKHPUR: सीएम के शहर गोरखपुर में अब एक नहीं बल्कि तीन-तीन मॉडल बस स्टेशन होंगे। इसके लिए रोडवेज की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। मुख्यालय से आई इंजीनियर्स की टीम ने मंगलवार को गोरखपुर डिपो, कचहरी डिपो व नौसड़ डिपो को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए निरीक्षण किया। रोडवेज आरएम एसके राय ने बताया कि इंजीनियर्स ने तीनों बस स्टेशंस का बारीकी से निरीक्षण कर एक मैप भी तैयार किया। जिसे कमिश्नर अनिल कुमार को भी दिखाया गया। देर शाम इंजीनियर्स की टीम लखनऊ वापस लौट गई। उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए बजट जारी कर दिया जाएगा और इसी साल के अंत तक इन बस स्टेशंस की सूरत बदली नजर आएगी।

ऐसा होगा मॉडल बस स्टेशन

- पूरी बिल्डिंग तोड़कर बनाई जाएगी नई ब्लिडिंग

- वर्कशॉप का एरिया भी अब डिपो में मिला लिया जाएगा।

- रीजनल वर्कशॉप में शिफ्ट हो जाएगा वर्कशॉप

- राप्तीनगर में शिफ्ट होगा रीजनल वर्कशॉप

- सड़कों पर खड़ी नहीं होंगी रोडवेज बसें

- आधुनिक सीट व बेंच की भी होगी व्यवस्था

- दिव्यांगों के लिए भी बनेंगे अलग टॉयलेट

- कैंपस में ही होंगे कैफेटेरिया सहित रेस्टोरेंट

- डिपो के अंदर ही बनेगी मार्केट, मिलेगा बेहतर खाना

- मेटल डिटेक्टर से लेकर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

- कैंपस में ही बनेगा सिक्योरिटी कंट्रोल रूम, तैनात होंगे कर्मचारी

Posted By: Inextlive