- गोरखपुर पुलिस कर रही अपराध में कमी का दावा

- इस साल नहीं आया चेन स्नेचिंग का एक भी मामला

GORAKHPUR: सिटी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ खुलासा कर कई मामलों में सफलता हासिल की है। लेकिन पुलिस रिकॉर्ड पर गौर किया जाए तो इस साल चेन स्नेचिंग के मामले शून्य हैं। 2017 में केवल एक मामला ही सामने आया था। अगर 2018 और 2019 की बात की जाए तो एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं देखा जाए तो हत्या, अपहरण, छेड़खानी, महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या और ट्रिपल तलाक के मामले में भी थोड़ी राहत मिली है। इसलिए पुलिस का दावा है कि पहले से सिटी में अपराध का ग्राफ काफी नीचे गिरा है।

अन्य मामलों में भी आई कमी

गोरखपुर की बात की जाए तो यहां भी पुलिस की सक्रियता से बदमाशों पर नकेल कसी है। खासकर लुटेरों, भू माफिया, शराब माफिया और वन माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पहले से ही शहर माफियाओं का गढ़ माना जाता रहा है। यहां पर कभी कुख्यात अपराधियों की तूती बोलती थी। यहां पर अपराध कभी भी कम नहीं हुआ है। लूट, हत्या, छेड़खानी, चेन स्नेचिंग, महिला उत्पीड़न और रंगदरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल था लेकिन इधर पुलिस का दावा है कि सक्रियता और सख्ती की वजह से अपराध का ग्राफ काफी नीचे गिरा है।

हत्या

वर्ष 2017 2018 2019

20 26 26

रेप

87 111 70

शीलभंग

214 283 328

छेड़खानी

06 00 13

महिला उत्पीड़न

494 411 451

चेन स्नेचिंग

01 00 00

दहेज उत्पीड़न

35 17 32

ट्रिपल तलाक

00 00 02

वर्जन

पुलिस की सक्रियता की वजह से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसी का नतीजा है कि पिछले साल के मुकाबले अपराधिक मामले काफी कम हुए हैं।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive